Assistant Statistical Officer Recruitment Exam: आज सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा, 37 हजार कैंडिडेट होंगे शामिल

Date:

Assistant Statistical Officer Recruitment Exam: रायपुर। छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल की सहायक सांख्यिकी अधिकारी भर्ती परीक्षा (KASL23-ASO) आज 13 अप्रैल को होगी। इसके लिए राज्यभर से करीब 37 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। व्यापमं ने 28 मार्च को ही परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए थे, जिसे अभ्यर्थी ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती में सिर्फ 17 पद हैं, लेकिन इतने कम सीटों के बावजूद 37 हजार से ज्यादा आवेदन आए हैं। वैकेंसी अक्टूबर 2023 में निकली थी, और अब जाकर डेढ़ साल बाद परीक्षा हो रही है। परीक्षा से 1 घंटे पहले केन्द्र में पहुंचना होगा।

अभ्यर्थी व्यापम की नई वेबसाइट vyapamcg.cgstate.gov.in पर जाकर अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। व्यापम द्वारा अभ्यर्थियों को SMS लिंक भेजा गया है, जिस पर क्लिक कर वे सीधे मोबाइल पर प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं और उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं। व्यापम ने स्पष्ट किया है कि प्रवेश पत्र डाक से नहीं भेजे जाएंगे। परीक्षा सभी संभागों में – तैयारी पूरी, सेंटर अलर्ट मोड में परीक्षा राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जा रही है। सभी एग्जाम सेंटर्स पर सुरक्षा और मॉनिटरिंग की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जो परीक्षा की निगरानी करेंगे।

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

चौपाटी पर विभागीय टकराव: पुलिस-नगर पालिका में जमीन को लेकर विवाद, TI ने रुकवाया काम

तखतपुर। बिलासपुर जिले के तखतपुर में बनने वाली चौपाटी...

अनिल अंबानी के बेटे अनमोल पर CBI का शिकंजा, 228 करोड़ रुपये के फ्रॉड मामले में दर्ज हुआ FIR

नई दिल्ली। देश के जाने-माने उद्योगपति अनिल अंबानी के...

मेडिकल कॉलेज में रैगिंग कांड: 97 छात्र एक माह के लिए निलंबित, भारी जुर्माना भी लगा

कौशांबी (उप्र)। कौशांबी के स्वशासी चिकित्सा महाविद्यालय (मेडिकल कॉलेज)...