Trending Nowदेश दुनिया

सहायक राजस्व अधिकारी निलंबित, जानिए क्या है पूरा मामला

भोपाल। विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड के बैतूल वृत्त के वितरण केन्द्र घोड़ाडोंगरी में पदस्थ सहायक राजस्व अधिकारी दशरथ दरवाई द्वारा राजस्व संग्रह राशि कंपनी के खाते में जमा नहीं करने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार इनका मुख्यालय उपसंभाग आमला नगर जोन किया गया है। राशि का गबन होना प्राथमिक जाँच में सही पाया गया है। श्री दशरथ दरवाई के विरूद्ध थाना रानीपुर बैतूल में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही कर दी गई है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: