Trending Nowदेश दुनिया

Assembly Election: 5 राज्यों में 2017 के मुकाबले 1,000 करोड़ से अधिक की जब्ती, नशीले पदार्थ में पंजाब अव्वल

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा राज्यों में विधानसभा चुनावों में अब तक 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, ड्रग्स, शराब और मुफ्त सामान जब्त किया गया है। इन राज्यों में 2017 के विधानसभा चुनाव की तुलना में बरामदगी की संख्या चार गुना अधिक बढ़ गई है।

पंजाब से सबसे ज्यादा 59 लाख लीटर शराब जब्त की गई है, जिससे लगता है कि राज्य में शराब की भरमार है। 19 लाख लीटर शराब की जब्ती के साथ पंजाब के बाद उत्तर प्रदेश का स्थान है। नशीले पदार्थों के मामले में पंजाब भी शीर्ष पर था क्योंकि राज्य से 376 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ जब्त किए गए थे, उसके बाद मणिपुर 143 करोड़ रुपये के साथ दूसरे स्थान पर था। 91 करोड़ रुपये की नकद बरामदगी के मामले में उत्तर प्रदेश शीर्ष पर था

जब्ती के आंकड़ों के अलावा अधिकारियों ने राज्य का दौरा किया, क्योंकि एजेंसियों ने पंजाब में 109 करोड़ रुपये की ड्रग्स और उत्तर प्रदेश में आठ लाख लीटर से अधिक शराब जब्त की थी।

Share This: