Trending Nowदेश दुनिया

Assembly Election 2022: AAP ने की सीएम उम्मीदवार के नाम की घोषणा, केजरीवाल ने पब्लिक वोटिंग का किया ऐलान

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए संगरूर से अपने सांसद भगवंत मान को अपना सीएम उम्मीदवार घोषित किया है।

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो दिन पहले पार्टी द्वारा डाले गए नंबर पर फोन कॉल, एसएमएस और व्हाट्सएप संदेशों पर राज्य से लाखों लोगों के वोट मिलने के बाद पार्टी इस फैसले पर पहुंची। भगवंत मान को 93 फीसदी लोगों ने वोट दिया।

इस बीच समाजवादी पार्टी के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा है कि पार्टी चाहती है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आगामी उत्तर प्रदेश चुनाव में इसके लिए प्रचार करें। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में विधानसभा चुनाव एक ही चरण में 14 फरवरी को होंगे जबकि मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और 3 मार्च को मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 3 मार्च के बीच 403 विधायकों के चुनाव के लिए सात चरणों में मतदान होगा। 7 मार्च। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: