Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ ‌में विधानसभा बजट सत्र शुरू, राज्यपाल के अभिभाषण से पहले विपक्ष का हंगामा

रायपुर : आज से छत्तीसगढ़ में विधानसभा बजट सत्र शुरू हो गया है। वही प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरीशचंदन के अभिभाषण से पहले ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने राज्य सरकार पर हमला बोल दिया। बता दें कि विपक्ष के हंगामे के बाद राज्यपाल विश्व भूषण हरीशचंदन का अभिभाषण शुरू हुआ।

राज्यपाल के अभिभाषण में बीजेपी विधायकों ने आपत्ति जताई है। विपक्ष ने राज्यपाल के अधिकार और राज्यपाल पर अविश्वास रखने का सरकार पर लगाया आरोप लगाया है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने राज्यपाल को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्य सचिव ने आप के खिलाफ हाईकोर्ट में केस किया है। यह सरकार राज्यपाल को मान्यता देती है कि नहीं? अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा ने कहा कि यह सरकार राज्य सरकार के खिलाफ है। भारत सरकार के खिलाफ है। वहीं धर्म लाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के संवैधानिक संकट की स्थिति में है।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: