ASIAN MARKETS TODAY : एशियाई बाजार चढ़े, FIIs की बिकवाली जारी …

Date:

ASIAN MARKETS TODAY : Asian markets rise, FIIs continue selling…

नई दिल्ली। एशियाई शेयर बाजारों में आज मजबूती देखने को मिल रही है। दक्षिण कोरिया का KOSPI इंडेक्स 0.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,661 पर कारोबार कर रहा है। वहीं जापान का निक्केई इंडेक्स 3.08 प्रतिशत उछलकर 53,540 पर पहुंच गया है।

हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 0.94 प्रतिशत बढ़कर 26,858 पर है, जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स 0.035 प्रतिशत गिरकर 4,163 पर फिसल गया।

वॉल स्ट्रीट से मिला सपोर्ट

12 जनवरी को अमेरिकी बाजारों में भी हल्की तेजी रही।

डाउ जोन्स 0.17 प्रतिशत बढ़कर 49,590 पर बंद हुआ।

नैस्डैक कम्पोजिट में 0.26 प्रतिशत और S&P 500 में 0.16 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

FIIs की बिकवाली, DIIs बने सहारा

12 जनवरी को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹3,638 करोड़ के शेयर बेचे।

इसके उलट, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार को सहारा देते हुए ₹5,839 करोड़ की खरीदारी की।

दिसंबर 2025 में FIIs ने कुल ₹34,350 करोड़ के शेयर बेचे थे, जबकि DIIs ने इस दौरान ₹79,620 करोड़ के शेयर खरीदे थे।

कल घरेलू बाजार में रही तेजी

12 जनवरी को घरेलू शेयर बाजार में मजबूती देखने को मिली।

सेंसेक्स 302 अंक चढ़कर 83,878 पर बंद हुआ।

निफ्टी 107 अंक बढ़कर 25,790 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 में से 25 शेयरों में तेजी दर्ज की गई।

सेक्टर के लिहाज से एनर्जी, मेटल और बैंकिंग शेयरों में तेजी रही, जबकि रियल्टी, ऑटो, मीडिया और फार्मा शेयरों में दबाव देखने को मिला।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

OPERATION SWADESH : ईरान से भारतीयों का एयरलिफ्ट शुरू ..

OPERATION SWADESH : Airlift of Indians from Iran begins. नई...

IRAN US ATTACK : ईरान पर हमला टला …

IRAN US ATTACK : Attack on Iran averted ... रायपुर...