Trending Nowखेल खबरशहर एवं राज्य

ASIA CUP IND vs PAK MATCH :भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हराकर रचा इतिहास

ASIA CUP IND vs PAK MATCH: India created history by defeating Pakistan by a huge margin of 228 runs.

नई दिल्ली। एशिया कप के सुपर-4 राउंड मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया है। भारत ने 356 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में पाकिस्तान की टीम 128 रन ही बना पाई। 8 विकेट गिरने के बाद बाकी दो बल्लेबाज बैटिंग के लिए नहीं उतरे। रउफ़ रविवार को चोटिल हो गए थे और सोमवार को नसीम चोट के कारण गेंदबाज़ी के दौरान मैदान से बाहर गए थे। पाकिस्तान की टीम शुरुआत से ही लड़खड़ाती नजर आई। टीम के ओपनर बल्लेबाज इमाम उल हक को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया, तो कप्तान बाबर आजम को हार्दिक पांड्या ने पैवेलियन का रास्ता दिखाया। शार्दुल ठाकुर ने जमने की कोशिश कर रहे मोहम्मद रिजवान को सिर्फ 2 रनों के स्कोर पर आउट कर दिया। उधर, कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान के 4 विकेट चटकाये।

भारत की पारी

कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में भारत कल के 24.1 ओवरों के बाद से अपनी पारी शुरु की। विराट कोहली और केएल राहुल ने पारी को आगे बढ़ाते हुए बेखौफ बल्लेबाजी की और टीम का स्कोर 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 356 रनों तक पहुंचा दिया। विराट कोहली ने 84 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 94 गेंदों में 122 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 9 चौके जमाए। ये विराट कोहली का 47वां अंतरराष्ट्रीय शतक है। इसके साथ ही उन्होंने वनडे में 13000 रन भी पूरे किये। वहीं केएल राहुल ने 100 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और 106 गेंदों में 111 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 2 छक्के और 12 चौके जमाए।

रविवार का स्कोर

इससे पहले रविवार को टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 24.1 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 147 रन बनाए थे। लेकिन इसके बाद बारिश की वजह से खेल रोकना पड़ा। इस मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दी थी। रोहित ने 49 गेंदों में 56 रन बनाए, जिसमें उनके 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे। वहीं शुभमन गिल ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए। विराट कोहली और केएल राहुल नाबाद रहे। खेल रुकने तक राहुल ने 28 गेंदों में 17 रन बनाए थे, जबकि कोहली ने 16 गेंदों में 8 रन बनाए।

टीम इंडिया: प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: प्लेइंग XI

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: