ASIA CUP 2023 : टीम इंडिया का ऐलान, अय्यर की वापसी, तिलक वर्मा को भी मौका

ASIA CUP 2023: Team India announced, Iyer returns, Tilak Verma also gets a chance
एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. 17 सदस्यीय टीम में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है. इसके अलावा सूर्य कुमार यादव को मौका दिया गया है, वहीं टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को मौका दिया गया है. इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और जसप्रीत बुमराह की भी टीम में वापसी हुई है. इस टीम में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को मौका मिला है. तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उन्हें मौका दिया गया है.
तिलक वर्मा को मिला मौका
तिलक वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में डेब्यू किया था और उन्होंने सीरीज के पहले तीन मैचों में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने डेब्यू मैच में 39 रन बनाए थे, इसके अलावा उन्होंने दूसरे मैच में 51 रन और तीसरे मैच में नाबाद 49 रन बनाए थे.
तिलक वर्मा ने आईपीएल के पिछले दो सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनको टीम इंडिया में जगह दी गई थी. उन्होंने अब तक सात टी-20 मैच खेले हैं. सात टी-20 मैच में तिलक वर्मा ने एक अर्धशतक के साथ 174 रन बनाए हैं. इस युवा बल्लेबाज पर रोहित शर्मा ने खूब भरोसा जताया था.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या (उप कप्तान), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा
संजू सैमसन को रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में टीम में जगह दी गई है.