ASIA CUP 2022 : पाकिस्तान की ‘लंका’ लगाने में कामयाब रहा श्रीलंका, छठी बार एशिया कप किया अपने नाम
Sri Lanka managed to put Pakistan’s ‘Lanka’, won the Asia Cup for the sixth time
दुबई। श्रीलंका ने पाकिस्तान को एक रोमांचक फाइनल मुकाबले में 23 रनों से हराकर एशिया कप-2022 का खिताब जीत लिया है. यह श्रीलंका का छठा एशिया कप खिताब है. रविवार को दुबई में हुए इस फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बैटिंग करते हुए 170 रन बनाए, जवाब में पाकिस्तान की टीम 147 पर ही ऑलआउट हो गई. पाकिस्तान की बल्लेबाजी यहां पूरी तरह फ्लॉप नज़र आई और उसका हर बल्लेबाज पत्तों की तरह ढह गया.
फाइनल स्कोर : श्रीलंका- 170/6, पाकिस्तान- 147/10
पाकिस्तान बल्लेबाजी करते हुए इस मैच में खराब शुरुआत मिली, कप्तान बाबर आजम की बुरी फॉर्म जारी रही. बाबर आजम सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए, इसकी अगली ही बॉल पर फखर जमान भी आउट हो गए. दो झटके लगने के बाद पाकिस्तान को मोहम्मद रिज़वान और इफ्तिकार अहमद ने संभाला, दोनों ने 71 रनों की साझेदारी की.
लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने हर किसी को हैरान कर दिया, यहां पाकिस्तान के बल्लेबाज पत्तों की तरह ढह गए. 102 पर पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा और देखते ही देखते 147 पर पूरी टीम ही ऑलआउट हो गई. यहां श्रीलंका के प्रमोद मधुसन ने चार विकेट लिए, साथ ही वानिंदु हसारंगा ने भी तीन विकेट लिए और अपनी टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
ऐसे पत्तों की तरह ढह गया पाकिस्तान –
1-22 बाबर आजम (3.2 ओवर)
2-22 फखर जमान (3.3 ओवर)
3-93 इफ्तिकार अहमद (13.2 ओवर)
4-102 मोहम्मद नवाज़ (15.2 ओवर)
5-110 मोहम्मद रिजवान (16.1 ओवर)
6-111 आसिफ अली (16.3 ओवर)
7-112 खुशदिल शाह (16.5 ओवर)
8-120 शादाब खान (17.6 ओवर)
9-125 नसीम शाह (18.2 ओवर)
10-147 हारिस रऊफ (19.6 ओवर)
श्रीलंका की पारी को राजपक्षे ने संभाला –
पूरे टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करने वाली श्रीलंका को फाइनल में खराब शुरुआत मिली. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी, श्रीलंका जब बैटिंग करने आई तब 58 के स्कोर पर ही उसकी आधी टीम आउट हो गई थी. पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ों ने श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को तहस-नहस करने का काम किया.
हालांकि, अंत में भानुका राजपक्षे और वानिंदु हसारंगा के बीच 36 में 58 रनों की पार्टनरशिप हुई. इसके बाद राजपक्षे ने करुणारत्ने के साथ भी 31 बॉल में 54 रनों की साझेदारी की. भानुका ने अपनी पारी में 45 बॉल में 71 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे.
श्रीलंका का शुरुआती 10 ओवर में स्कोर 67 रन पर 5 विकेट था, लेकिन आखिरी के 10 ओवर में उसने सिर्फ 1 विकेट खोकर 103 रन बना डाले. एक वक्त पर श्रीलंका के लिए 140 रनों का स्कोर मुश्किल लग रहा था, लेकिन अंत में उसने 170 का स्कोर बनाया.
एशिया कप के विजेताओं की लिस्ट –
1. 1983- भारत
2. 1985- श्रीलंका
3. 1988- भारत
4. 1990- भारत
5. 1994- भारत
6. 1997- श्रीलंका
7. 2000- पाकिस्तान
8. 2004- श्रीलंका
9. 2008- श्रीलंका
10. 2010- भारत
11. 2011- पाकिस्तान
12. 2013- श्रीलंका
13. 2016- भारत (टी-20)
14. 2018- भारत
15. 2022- श्रीलंका (टी-20)