ASIA CUP 2022: India vs Sri Lanka clash today, will Pakistan slip due to India’s victory?
नई दिल्ली। भारतीय टीम मंगलवार को एशिया कप 2022 में सुपर-4 का अपना दूसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस दौरान उसके जहन में यहां हर हाल में जीत दर्ज करने का इरादा जरूर होगा। ‘करो या मरो’ के ‘सुपर फोर’ मुकाबले में भारत के सामने श्रीलंकाई चुनौती होगी। रोहित शर्मा को यहां अपने गेंदबाजों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत होगी जबकि उन्हें ज्यादा प्रयोग से भी बचना होगा। चोटिल रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में भारत के पास गेंदबाजी विभाग में खिलाने के लिए ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं।
रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ पांच गेंदबाजी विकल्प के साथ भारत खेला था और यह फैसला टीम के पक्ष में नहीं रहा। ऐसा इसलिए क्योंकि भुवनेश्वर कुमार का दिन अच्छा नहीं था। पाकिस्तान के खिलाफ शुरूआती मैच में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले भुवनेश्वर और हार्दिक पांड्या काफी महंगे साबित हुए और ऐसा ही युजवेंद्र चहल के साथ भी हुआ जो टूर्नामेंट में अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं नजर आ रहे हैं। पांच गेंदबाजों की ‘थ्योरी’ में हार्दिक के चार ओवर काफी अहम हो जाते हैं। अक्षर पटेल को टीम में संतुलन प्रदान करने के लिए अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है जिन्हें जडेजा की जगह मेन स्क्वॉड में जगह मिली है।
