Trending Nowमनोरंजनशहर एवं राज्य

ASHISH ELLI VIRAL PHOTO : क्या रिलेशनशिप में हैं आशीष चंचलानी और एली अवराम? वायरल पोस्ट से उड़ाए फैंस के होश!

ASHISH ELLI VIRAL PHOTO : Are Ashish Chanchlani and Elli Avram in a relationship? Fans were stunned by the viral post!

मुंबई, 13 जुलाई 2025। ASHISH ELLI VIRAL PHOTO फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया स्टार आशीष चंचलानी ने अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ा संकेत दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस एली अवराम को अपनी गोद में उठाए हुए तस्वीर साझा की है। इस रोमांटिक तस्वीर के साथ आशीष ने कैप्शन में लिखा – “फाइनली”, जिससे दोनों के **रिलेशनशिप को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

तस्वीर में दिखी गहरी केमिस्ट्री

तस्वीर में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। एली के हाथ में फूल है और दोनों के चेहरे पर मुस्कान, उनके बीच की नजदीकियों को बयां कर रही है। हालांकि, आशीष या एली ने सीधे तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन इस पोस्ट को देखकर फैंस यही मान रहे हैं कि दोनों ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया है।

फिल्म या रिलेशन?

ASHISH ELLI VIRAL PHOTO फैंस के बीच सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या ये तस्वीर किसी प्रोजेक्ट का हिस्सा है या फिर वाकई में दोनों रिलेशनशिप में हैं। दोनों के करीबी सूत्रों ने इस पर अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।

पहले भी साथ दिखे थे

गौरतलब है कि फरवरी 2025 में ‘Elle List’ इवेंट में आशीष और एली साथ नजर आए थे, जिसके बाद से ही दोनों के बीच डेटिंग की अटकलें लगाई जा रही थीं।

फैंस कर रहे हैं बधाई

ASHISH ELLI VIRAL PHOTO पोस्ट वायरल होते ही सोशल मीडिया पर बधाईयों की बाढ़ आ गई है। कई फैंस ने कमेंट कर लिखा – “आप दोनों को साथ देखकर खुशी हुई”, “बेस्ट कपल”, तो किसी ने कहा “अब रील लाइफ से रियल लाइफ तक”।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This: