![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2021/12/aasha-700x450.jpg)
चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने नए साल के उपहार के रूप में 64,500 आशा और मिड डे मील कार्यकर्ताओं के लिए 125 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा की है। गुरुवार को श्री चमकौर साहिब में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम ने ये एलान किया। सीएम ने आशा कार्यकर्ताओं के लिए घोषणा की कि आशा वर्करों को प्रोत्साहन के आधार पर पहले प्राप्त राशि के मुकाबले 2500 रुपये का निश्चित मासिक भत्ता दिया जाएगा। इससे लगभग 22 हजार आशा कार्यकर्ताओं को लाभ होगा। वहीं सीएम ने मिड डे मील कार्यकर्ताओं का मानदेय एक हजार रुपये बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने का एलान किया। ये पहले के 10 महीनों के बजाय 12 महीने मिलेगा।