देश दुनियाTrending Now

Asaram Bapu: आसाराम को फिर मिली 17 दिनों की पेरोल, जानिए क्या है मामला

Asaram Bapu: नई दिल्ली। यौन शोषण मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम को एक बार फिर से 17 दिनों की पेरोल मिली है। कोर्ट ने आसाराम को 15 दिन इलाज कराने और 2 दिन आने जाने के लिए छूट दी है। इस दौरान वह अपना इलाज कराने के लिए महाराष्ट्र जाएंगे। उम्मीद है कि सजा काट रहे आसाराम इलाज के लिए महाराष्ट्र के माधवबाग अस्पताल जा सकते हैं। वर्तमान में वह जोधपुर के आरोग्यं अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

पेरोल पर बाहर हैं आसाराम

जानकारी दें कि जोधपुर के निजी आयुर्वेदिक अस्पताल में इस समय आसाराम का उपचार चल रहा है। पिछले 10 नवंबर से वह 30 दिनों की पेरोल पर बाहर थे। उन्होंने कोर्ट से उपचार के लिए पेरोल मांगी थी। इस पेरोल की अवधि मंगलवार को समाप्त हो रही थी। पेरोल की अवधि समाप्त होने से पहले ही आसाराम की ओर से पुणे के माधो बाग अस्पताल में इलाज के लिए कोर्ट इजाजत मांगी गई। इस मामले पर जस्टिस दिनेश मेहता और विनीत माथुर की बेंच ने आसाराम को माधो बाग अस्पताल में इलाज के लिए 15 दिसंबर से 17 दिन की पेरोल दी है।

मुंबई जाएंगे आसाराम

राजस्थान हाईकोर्ट से मिली पेरोल की इजाजत के बाद आसाराम उपचार के लिए हवाई मार्ग से महाराष्ट्र के लिए रवाना हो सकते हैं। माना जा रहा है कि अन्य प्रक्रियाओं के लिए उनको जोधपुर की सेंट्रल जेल जाने की जरूरत नहीं होगी।

जानकारी दें कि आसाराम के अधिवक्ता कालूराम भाटी ने कहा कि कोर्ट में आसाराम के उपचार के लिए हमने याचिका पेश की गई थी। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र के माधव बाग आयुर्वेद अस्पताल में 7 दिन पेरोल के दौरान हुए उपचार से आसाराम की स्वास्थ्य में काफी सुधार हुआ था। इस वजह से उनको उपचार कराने के लिए पैरोल दी जाए। जिसके बाद राजस्थान के उच्च न्यायालय ने 17 दिन की पैरोल के आदेश दिए गए हैं। पेरोल के साथ न्यायालय ने कहा कि आसाराम को पूर्व में दी गई पैरोल की शर्तें लागू रहेंगी।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: