Trending Nowशहर एवं राज्य

जबतक सोनिया-राहुल का आदेश तबतक बने रहूंगा सीएम, ढाई-ढाई साल का राग अलापना बंद करें : CM भूपेश बघेल

रायपुर: दिल्ली दरबार में हाजरी देने के बाद रायपुर लौटे सीएम भूपेश बघेल ने साफ कर दिया है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने उन्हें छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी सौंपी है. हम शानदार ढंग से काम कर रहे हैं. जबतक जबतक सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आदेश है तबतक सीएम बने रहूंगा. वे जब भी कहें कुर्सी त्याग दूंगा.

सीएम भूपेश बघेल ने तल्ख अंदाज में यह भी कहा कि ढाई-ढाई साल के सीएम का बार-बार राग अलाप कर राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश अब बंद कर देना चाहिए

भाजपा पर हमला

किसान के बेटे के मुख्यमंत्री बनने से बीजेपी पहले से ही परेशान है. भाजपा की 2003 से लेकर 2018 तक लगातार सरकार रही है. 15 साल में 14 सीट पर भाजपा सिमट गई है.

Share This: