Aryan Khan Case: NCB गवाह किरण गोसावी की फिर बढ़ी मुश्किल, एक और केस दर्ज, अब इस आरोप में दर्ज हुआ मामला
नई दिल्ली। आर्यन खान ड्रग केस में बीते दिन शनिवार को जहां आर्यन खान जेल के छूट कर अपने घर मन्नत पहुंचे। तो वहीं एनसीबी का गवाह बने किरण गोसावी की मुश्किलें लगातार बढ़ रही है। पहले से ही किरण गोसावी धोखाधड़ी के मामले में पुलिस कस्टडी में कैद हैं। तो वहीं अब एक और मामला उनके खिलाफ दर्ज हो गया है। इसे लेकर जानकारी देते हुए पुणे पुलिस ने बताया कि गोसावी के खिलाफ पीड़ित को धमकी देने और साजिश से जुड़ा एक और मामला दर्ज किया गया है। इस नए मामले के बाद गोसावी के खिलाफ दर्ज मामलों की संख्या तीन हो गई है। फिलहाल वो धोखाधड़ी मामले में 5 नवंबर तक पुलिस कस्टडी में है।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, पुणे पुलिस ने बताया कि क्रूज ड्रग्स केस में एनसीबी गवाह किरण गोसावी के विरूद्ध आईपीसी की धारा 420,409,506 (2), 120 (बी) और हथियार अधिनियम 3 (बी) के तहत पीड़ित को धमकाने और साजिश से जुड़ी धाराओं के अंतर्गत एक और मामला दर्ज किया गया है। इस नए मामले के बाद किरण के खिलाफ कुल 3 मामले दर्ज हो चुके हैं। बता दें, गुरुवार यानी 28 अक्टूबर को ही आर्यन खान ड्रग्स मामले का एनसीबी गवाह गोसावी पुणे पुलिस की गिरफ्त में आया था। साल 2018 के धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहे गोसावी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने गोसावी को आठ दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया था।