Trending Nowशहर एवं राज्य

ARVIND KEJRIWAL : पूरा सिस्टम इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये – सुनीता केजरीवाल

ARVIND KEJRIWAL: The entire system is trying to ensure that the person does not come out of jail – Sunita Kejriwal.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को CBI ने शराब घोटाले मामले में अरेस्ट कर लिया है. इसे लेकर सीएम केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी को तानाशाही करार दिया. साथ ही कहा कि पूरा सिस्टम इसी कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए. ये क़ानून नहीं है. ये तानाशाही है, इमरजेंसी है.

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि जब केजरीवाल को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने की संभावना थी, तो भाजपा घबरा गई और उन्हें सीबीआई द्वारा “फर्जी मामले” में गिरफ्तार करवा दिया.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बुधवार को कथित शराब घोटाले में केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया और भ्रष्टाचार मामले में AAP के राष्ट्रीय संयोजक की पांच दिन की हिरासत मांगी.

सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा कि उनके पति को आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 20 जून को जमानत मिल गई थी, और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तुरंत स्टे ले लिया. उन्होंने कहा कि अगले ही दिन सीबीआई ने उन्हें आरोपी बना दिया और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाए. यह तानाशाही है, यह आपातकाल है.

20जून अरविंद केजरीवाल को बेल मिली। तुरंत ED ने stay लगवा लिया। अगले ही दिन CBI ने accused बना दिया।और आज गिरफ़्तार कर लिया। पूरा तंत्र इस कोशिश में है कि बंदा जेल से बाहर ना आ जाये। ये क़ानून नहीं है। ये तानाशाही है, इमरजेंसी है।

‘केजरीवाल न झुकेंगे, न टूटेंगे’

आम आदमी पार्टी ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा कि तानाशाह ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. आज जब मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल को जमानत मिलने की पूरी संभावना थी, तो भाजपा ने घबराकर केजरीवाल को फर्जी मामले में सीबीआई से गिरफ्तार करवा दिया. सीबीआई केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ले गई, जहां उनका ब्लड शुगर लेवल बहुत कम हो गया. तानाशाह, चाहे जितना भी जुल्म कर लो, केजरीवाल न झुकेंगे, न टूटेंगे.

CBI ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर 5 दिन की हिरासत मांगी

सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया और उनकी पांच दिन की हिरासत मांगी. विशेष न्यायाधीश अमिताभ रावत ने हिरासत याचिका पर आदेश सुरक्षित रख लिया. अदालत के समक्ष अपने अभिवेदन में केजरीवाल ने मामले में खुद को निर्दोष बताया और कहा कि उनके पूर्व डिप्टी मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी दोनों निर्दोष हैं.

कोर्ट में क्या बोले केजरीवाल?

केजरीवाल ने अदालत से कहा कि मीडिया में सीबीआई सूत्रों के हवाले से दिखाया जा रहा है कि मैंने एक बयान में पूरा दोष मनीष सिसोदिया पर डाल दिया है, मैंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि सिसोदिया दोषी हैं या कोई और दोषी है. मैंने कहा है कि सिसोदिया निर्दोष हैं, आम आदमी पार्टी निर्दोष है, मैं निर्दोष हूं. उन्होंने कहा कि उनकी पूरी योजना मीडिया के सामने हमें बदनाम करने की है. प्लीज रिकॉर्ड करें कि ये सभी बातें सीबीआई सूत्रों के माध्यम से मीडिया में चलाई गई हैं. केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि CBI इस मुद्दे को सनसनीखेज बना रही है, उन्होंने कहा कि इसका स्पष्टीकरण किया जाना चाहिए, उनका उद्देश्य मामले को सनसनीखेज बनाना है.

 

 

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: