ARUN SAW vs BHUPESH BAGHEL : कांग्रेस का स्तर गिर चुका, अवैध धर्मांतरण पर सख्त कार्रवाई जारी – अरुण साव

Date:

ARUN SAW vs BHUPESH BAGHEL : Congress’s level has fallen, strict action continues on illegal conversion – Arun Saw

रायपुर। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के “मैं हेमंत बिस्व शर्मा नहीं बनूंगा” वाले बयान पर तीखा पलटवार किया है। साव ने कहा कि भूपेश बघेल अपनी पार्टी में स्थान सुरक्षित करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं। उनकी हालत ऐसी हो गई है कि अब उन्हें कांग्रेस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता साबित करनी पड़ रही है।

साव ने जांच एजेंसियों की कार्रवाई को लेकर भूपेश बघेल को चेतावनी देते हुए कहा कि वे मुगालते में न रहें। साथ ही, कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसके नेताओं का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी पूरी तरह से सीमाएं लांघ चुकी है और निम्न स्तर की राजनीति कर रही है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में भाजपा सरकार बनने के बाद अवैध धर्मांतरण के खिलाफ मौजूदा कानून के तहत सख्त कार्रवाई हो रही है। पहले की कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण को खुला संरक्षण मिला हुआ था, जिसके कारण लोग शिकायत करने से डरते थे। अब लोग खुलकर सामने आ रहे हैं और सरकार किसी भी कीमत पर अवैध धर्मांतरण बर्दाश्त नहीं करेगी।

 

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related