ARPITA HEALTH CAMP : निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 8 जून को .. अर्पिता संस्था और ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल की पहल

ARPITA HEALTH CAMP : Free health camp on 8th June… Initiative of Arpita Sanstha and Global Star Hospital
रायपुर। ARPITA HEALTH CAMP जनसेवा की भावना के साथ, अर्पिता सामाजिक संस्था और ग्लोबल स्टार हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मिलकर 8 जून 2025 को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन करने जा रही है। इस शिविर का उद्देश्य आमजन तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुँचाना और उन्हें प्राथमिक जांच एवं सलाह उपलब्ध कराना है।
शिविर की जानकारी –
तारीख : 8 जून 2025 (रविवार)
समय : सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
स्थान : अर्पिता चिल्ड्रन पब्लिक हाई स्कूल, न्यू राजेन्द्र नगर, उरला
ARPITA HEALTH CAMP इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, बीएमआई, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण, और आवश्यकतानुसार परामर्श उपलब्ध कराया जाएगा। खास बात यह है कि यह शिविर पूरी तरह नि:शुल्क रहेगा।
रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क करें –
9770570264
7828689445
ARPITA HEALTH CAMP अर्पिता संस्था का यह प्रयास क्षेत्र के नागरिकों के लिए एक सकारात्मक कदम है, जो स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने का काम करेगा।