chhattisagrhTrending Now

ACCIDENT NEWS: अनियंत्रित होकर पलटी आर्मी जवान की कार , हादसे में जवान सहित दो साल का बच्चा घायल

ACCIDENT NEWS: बालोद। एक आर्मी जवान की कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में जा पलटी. इस हादसे में जवान के साथ-साथ उसका दो साल का बच्चा भी घायल हो गया है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

ACCIDENT NEWS: बता दें कि पुलिस के मुताबिक झलमला पुरुर नेशनल हाइवे 930 पर ग्राम जगतरा के पास एक सड़क दुर्घटना में छुट्टी पर घर आए आर्मी जवान रूपेश देवांगन और उसके दो साल का मासूम बेटा विहान घायल हो गया है. जवान अपने बेटे के साथ झलमला से अपने गांव हथौद जा रहा था. इसी दौरान कार का टायर अचानक फट गया और कार अनियंत्रित होकर सड़क से खेत में पलट गई, हादसे में दोनों घायल हुए और उन्हें तत्काल एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.

Share This: