Trending Nowदेश दुनिया

कहीं आप तो नहीं हो रहे धोखे का शिकार? इन 5 तरीकों से करें धोखेबाजों की पहचान

Know Types of Cheaters: जिंदगी में हम कई ऐसे लोगों से मिलते हैं, जो किसी न किसी मोड़ पर धोखा दे जाते हैं. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत होती है. खास बात यह होती है कि इन लोगों को पहचानना बेहद मुश्किल होता है. धोखेबाज के बारे में सच्चाई हमेशा किसी न किसी तरह से सामने आ जाती है. कुछ लोग अनजाने में अपने पार्टनर को धोखा दे देते हैं, तो कुछ इसे मजे के लिए करते हैं. इस तरह के लोगों पर कभी भी भरोसा नहीं करना चाहिए. आज आपको ऐसे 5 धोखेबाजों के बारे में बता रहे हैं, जिनकी हरकतें देखकर आप उनकी पहचान कर सकते हैं.

धोखेबाज होते हैं ऐसे लोग

1. कुछ लोग शिकारी की तरह होते हैं. इस तरह के धोखेबाज सक्रिय रूप से लोगों से जुड़ने की तलाश में रहते हैं. रिलेशनशिप के मामले में ऐसे लोग जल्द से जल्द इंटिमेट होने की कोशिश करते हैं. वे किसी से प्यार नहीं करते बल्कि जरूरतों को पूरा करने के लिए लोगों को इस्तेमाल करते हैं. वे चुलबुले होते हैं और यहां तक ​​कि घटिया पिक-अप लाइन्स का भी सहारा लेते हैं. वे हमेशा इधर-उधर शिकार की तलाश में रहते हैं.

2. कुछ लोग देखने में बेहद सिंपल और अच्छे स्वभाव के नजर आते हैं, लेकिन उनका असली रूप कुछ और होता है. इस प्रकार के धोखेबाज उस व्यक्ति की खूब तारीफ करते हैं, जिनके साथ वे छेड़खानी करने का इरादा रखते हैं. ये लोग बहुत अच्छे इंसान लगते हैं और समस्याओं को ध्यान से सुनते हैं और हल करने का प्रयास भी करते हैं. वे बहुत मददगार भी होंगे और सबसे खराब समय में अपने मौके को भुनाने की कोशिश करेंगे.

3. कुछ लोग खुद को हमेशा गरीब, टूटे दिल वाले व्यक्ति के रूप में दिखाने की कोशिश करते हैं और दूसरों से प्यार हासिल करना चाहते हैं. वे उन परेशानियों के बारे में बोलेंगे जिनका वे सामना कर रहे हैं और यह अपने आप लोगों को सहानुभूति के लिए अपनी ओर आकर्षित करता है. लेकिन मौका मिलने पर भी आपके साथ धोखा कर देंगे और आपको बीच में अकेला छोड़ देंगे.

4. कुछ धोखेबाज बेहद अवसरवादी होते हैं. इस प्रकार के धोखेबाज एक अच्छा समय बिताने के लिए हर अवसर की तलाश में रहते हैं. वे मौके को आसानी से नहीं जाने देते हैं और काफी दिखावा करते हैं. अगर आपके साथ कोई ऐसा कर रहा है तो आप सावधान हो जाइए और उसकी बातों में बिल्कुल ना आएं.

5. कुछ लोग पेशेवर रूप से धोखेबाजी करते हैं. वे अपनी बिजनेस ट्रिप पर किसी के साथ मस्ती करते दिखते हैं. कभी-कभी वे मौज मस्ती करते वक्त किसी के साथ प्यार में भी पड़ जाते हैं. लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी पछतावा नहीं होता कि वह शादीशुदा हैं और अपनी पत्नी को धोखा दे रहे हैं. वे अपने अफेयर्स को छिपाने में बहुत चतुर होते हैं. ऐसे लोगों से भी सावधान रहने की जरूरत होती है.

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: