Trending Nowदेश दुनिया

Apprentice Recruitment 2022: सेंट्रल रेलवे ने अप्रेंटिस के 2422 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन

रेलवे भर्ती सेल ने सेंट्रल रेलवे(central railway ) में अप्रेंटिस(handyman ) के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भर्ती अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत की जा रही है। भर्ती में कुल पदों की संख्या 2422 है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com/TradeApp/Login पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

ज़रूरी तारीख़े (important dates )

आवेदन की शुरुआती तारीख(application start date ) : 17 जनवरी, 2022

आवेदन की आखिरी तारीख(application end date ) : 16 फरवरी, 2022

किन पदों पर होगी संख्या (Number of posts will be)
मुंबई क्लस्टर-1659
भुसावल क्लस्टर-418
पुणे क्लस्टर-152
नागपुर क्लस्टर-114
सोलापुर क्लस्टर-79

योग्यता(Qualification )

उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से दसवीं या इसके समान कोई योग्यता होनी चाहिए। इसके अलावा न्यूनतम 50% अंकों के साथ ट्रेड सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: