APEX BANK MEETING : Apex Bank holds its 26th Annual General Meeting, net profit of Rs 38.99 crore
रायपुर, 30 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) की 26वीं वार्षिक आमसभा आज नवा रायपुर में आयोजित की गई। सभा में बैंक के प्राधिकृत अधिकारी केदार नाथ गुप्ता ने बैंक की वित्तीय स्थिति और नए बैंकिंग उपक्रमों की जानकारी प्रस्तुत की।
वित्तीय स्थिति
अंशपूंजी : 230.92 करोड़ रूपए
निधियां (रिजर्व) : 740.92 करोड़ रूपए
अमानत राशि : 8,714.51 करोड़ रूपए
स्वयं की निधियां : 460.85 करोड़ रूपए
ऋण अवशेष : 4,610.81 करोड़ रूपए
इस वर्ष शुद्ध लाभ : 38.99 करोड़ रूपए
बैंकिंग सुविधाओं का विस्तार
केदार नाथ गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2000 में बैंक की केवल 3 शाखाएँ थीं, जो अब बढ़कर 18 शाखाएँ हो गई हैं। बैंक ने मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई, नेट बैंकिंग और डिजिटल लेन-देन जैसी आधुनिक सुविधाएँ ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में उपलब्ध कराई हैं।
केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत पैक्स सोसाइटियों का कंप्यूटरीकरण अंतिम चरण में है। किसानों के लिए सभी पैक्स में माइक्रो एटीएम और रुपे केसीसी के माध्यम से आहरण सीमा की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
आमसभा में उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि
सभा में छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी आवास संघ के प्रतिनिधि एवं पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा, लक्ष्मी महिला नागरिक सहकारी बैंक अध्यक्ष सत्यबाला अग्रवाल, अपर पंजीयक हितेश दोशी, प्रबंध संचालक के एन कांडे, महाप्रबंधक युगल किशोर, डीजीएम भूपेश चंद्रवंशी, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक रायपुर सीईओ अपेक्षा व्यास सहित अन्य जिला सहकारी बैंक के सीईओ और अंशधारी प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
केदार नाथ गुप्ता ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग और तकनीकी सुधारों के माध्यम से ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाओं का सुगम विस्तार किया गया है और भविष्य में इस दिशा में और कदम उठाए जाएंगे।
