आतंकवाद विरोधी दिवस : एडीएम ने संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारियों-कमर्चारियों को दिलाई शपथ
बालोद । एडीएम अग्रवाल ने कल संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 11 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों को आतंकवाद विरोधी दिवस संबंधी शपथ दिलाया।
अधिकारियों-कर्मचारियों ने शपथ लिया कि हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा व सहनशीलता की परम्परा में दृढ़ विश्वास रखते हैं तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, समाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुॅचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं। शपथ लेने वालो में संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान, डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव, जिला योजना व सांख्यिकी विभाग के उप संचालक ओमप्रकाश देशमुख सहित संयुक्त जिला कार्यालय के अधिकारी, कमर्चारी शामिल थे।