Anti-Naxal campaign: CRPF का असिस्टेंट कमांडेंट घायल, मंत्री नेताम ने पोस्ट कर दी जानकारी

Anti-Naxal campaign: रायपुर। CRPF का असिस्टेंट कमांडेंट घायल हो गए है, इस बात की जानकारी मंत्री नेताम ने x पोस्ट के जरिये दी हैं। उन्होंने लिखा, छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर केजीएच हिल्स में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के दौरान घायल जवान को बचाते हुए CRPF के असिस्टेंट कमांडेंट सागर बोराड़े जी के स्वयं गंभीर रूप से घायल होने की सूचना प्राप्त हुई।
AIIMS दिल्ली में उनका इलाज जारी है एवं उनकी स्थिति स्थिर है। मां महामाया से आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। देश आपके साहस को नमन करता है!