chhattisagrhTrending Now

बीजापुर में नक्‍सलियों का एक और कायराना करतूत, प्रधान आरक्षक के भाई को उतारा मौत के घाट

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ में सुरक्षा बल का नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। इससे बौखलाए नक्सली लगातार हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इसी बीच बीजापुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्‍सलियों ने पुलिस जवान के भाई की निर्मम हत्या कर दी है। बतादें कि पिछले पांच दिनों में नक्सलियों ने तीन ग्रामीणों की हत्या कर उन्हें मुखबिरी के आरोप में निशाना बनाया है। दरअसल, यह घटना बीजापुर के तिमेनार गांव की है।

जानकारी के अनुसार खेती किसानी करने वाला ग्रामीण कारम सन्नू (27) मंगलवार रात में अपने घर के सामने बैठा था तभी कुछ हथियारधारी पहुंचे और हत्या कर दी। इस मामले पर पुलिस की ओर से कोई अधाकारिक जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि परिजनों ने मिरतुर थाना में हत्या की रिपोर्ट कराई है। मृतक कारम सन्नू का भाई दंतेवाड़ा में प्रधान आरक्षक के पद कार्यरत है।

 

Share This: