Trending Nowशहर एवं राज्य

छत्तीसगढ़ कहार भोई समाज की वार्षिक बैठक आयोजित, सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत

Annual meeting of Chhattisgarh Kahar Bhoi Samaj organized, Rs 10 lakh sanctioned for construction of community building

रायपुर। छत्तीसगढ़ कहार (भोई) समाज विन्द्रावन राज की वार्षिक बैठक श्री चंडी मंदिर घुंचापाली बागबाहरा में आयोजित हुई। रमेश बोयर राजअध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा का प्रतिशत विन्द्रावन राज में बहुत कम है।इस दिशा में विशेष प्रयास करते हुए कहार समाज के बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना होगा।मनीष अवसरिया राज सचिव ने कहार (भोई) समाज बिंद्रावन राज के सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की राशि स्वीकृत करने के लिए खल्लारी विधायक एवम संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन द्वारिकाधीश यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया।बैठक में राज कोषाध्यक्ष संतोष घेवरिया ने वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत किया।

बैठक के द्वितीय दिवस नववर्ष परिवारिक मिलन समारोह हुआ।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक कांग्रेस बागबाहरा नगर अध्यक्ष भूपेन्द्र ठाकुर एवम युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष बागबाहरा खोमेश साहू उपस्थित हुए।भूपेंद्र ठाकुर ने कहार समाज की एकता और अखंडता की प्रशंसा करते हुए कहा कि किसी भी समाज के विकास के लिए एकजुटता बहुत आवश्यक है। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जनपद सदस्य तुलसी राम गौतम एवम आभार प्रदर्शन समाज के राज उपाध्यक्ष संजू गौतम ने किया।
*नववर्ष पारिवारिक मिलन समारोह में स्नेह भोज की व्यवस्था बिंद्रावन राज पंच विनोद माँछल एवम तुलसी औसर के द्वारा की गई थी।समारोह में जोहन घेवरिया, दीपक कहार,लकी घेवरिया, विनय घेवरिया, रमेश गौतम,गोपी मानस, संतोष कहार,राजेश कहार,मानू गौतम रिंकू गौतम,बंटी गौतम,रत्ना गौतम,बलराम अवसरिया, भुनेश्वर यमराज,दिनेश यमराज,अशोक घेवरिया, सखाराम बोयर,भूखनलाल बोयर,शुभम माँछल,संतोषी गौतम,क़ुर्रू गौतम,हेमिन गौतम,भगवती कहार,सुमती अवसरिया, रोशनीअवसरिया,राखी घेवरिया, सीमा गौतम लता अवसरिया, चन्द्रकला कहार सहित सामाजिक पंच उपस्थित हुए।

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: