Trending Nowशहर एवं राज्य

मुख्यमंत्री ने ग्राम छुरिया में की गई घोषणाएं

रायपुर। विधानसभा खुज्जी के ग्राम छुरिया में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कई घोषणाएं की। जिनमें छुरिया स्थित माँ दंतेश्वरी मंदिर का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण किया जायेगा, मरकाकसा से जोब तक सड़क निर्माण करवाया जायेगा, उमरवाही और गेंदाटोला में सेक्टर स्तरीय महिला प्रशिक्षण भवन बनवाया जायेगा, तेलिनबांधा और झिथराटोला की हाईस्कूलों को हायर सेकेंडरी में उन्नयन किया जायेगा, ग्राम हालेकोसा के आश्रित ग्राम कोलिहाटोला से स्कूल पहुंच मार्ग के मध्य नाला पर पुलिया निर्माण करवाया जायेगा, नेशनल हाईवे क्र. 06 सड़क चिरचारी से जोब तक सड़क के मजबूतीकरण का कार्य करवाया जायेगा, ग्राम भंडारीभरदा जलाशय के जीर्णोद्धार और नहर लाइनिंग कार्य को प्रशासकीय स्वीकृति दी जायेगी, नगर पंचायत में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ की घोषणा तथा उमरदा को तहसील का दर्जा देने की घोषणा शामिल है।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: