ASIAN ATHLETICS MEDAL : अनिमेष कुजूर ने तोड़ा राष्ट्रीय रिकॉर्ड, एशियाई चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

ASIAN ATHLETICS MEDAL: Animesh Kujur broke national record, won bronze medal in Asian Championship
जशपुर, 10 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ के घुइटागर गांव के 21 वर्षीय युवा धावक अनिमेष कुजूर ने एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इतिहास रच दिया। उन्होंने 200 मीटर की रेस में 20.32 सेकंड का समय निकालकर अपना ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा और कांस्य पदक हासिल किया। यह उपलब्धि अनिमेष को इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी के रूप में दर्ज कराती है।
जापान के तोवा उजावा ने 20.12 सेकंड के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता, जबकि सऊदी अरब के अब्दुल अताफी 20.31 सेकंड के समय के साथ रजत पदक जीतकर अनिमेष के बेहद करीब रहे। अनिमेष का इससे पहले का सर्वश्रेष्ठ समय 20.40 सेकंड था, जो उन्होंने कोच्चि में बनाया था।
पदक जीतने के बाद अनिमेष ने कहा, “शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, लेकिन बेहतरीन कर्व रनिंग ने मुझे पदक दिलाया।”
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी अनिमेष को बधाई देते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ के लाल अनिमेष कुजूर को बधाई! वे एशियन चैंपियनशिप से लेकर विश्व मंच तक देश-प्रदेश का गौरव बढ़ा रहे हैं। 100 और 200 मीटर में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के साथ ही Diamond League में दौड़ने वाले पहले भारतीय बनना उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि है।”
अनिमेष की प्रारंभिक शिक्षा महासमुंद के वेडनर मिशन स्कूल में हुई, इसके बाद कांकेर के सेंट माइकल स्कूल से आगे की पढ़ाई पूरी की। पिता अमृत कुजूर की नौकरी के कारण परिवार कई स्थानों पर रहा। अनिमेष के छोटे भाई का नाम अनिकेत कुजूर है।
अनिमेष की कड़ी मेहनत और लगन ने उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है, जो छत्तीसगढ़ के लिए गर्व की बात है।