
ANIL AMBANI ED RAID : ED raids Anil Ambani’s companies in Mumbai
मुंबई, 24 जुलाई 2025। ANIL AMBANI ED RAID प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज कारोबारी अनिल अंबानी से जुड़ी कई कंपनियों पर एक साथ छापेमारी की है। ये कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले में की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें मुंबई के विभिन्न ठिकानों पर तड़के ही पहुंच गईं और तलाशी अभियान शुरू कर दिया।