
नई दिल्ली : आज से मॉनसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है. विपक्षी दल सरकार को जहां किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर घेरने की कोशिश में है. वहीं विपक्ष के हमलों को फेल करने के लिए सरकार ने भी बड़ी प्लानिंग की है, माना जा रहा है कि संसद का मॉनसून सत्र काफ़ी हंगामेदार होगा. कोविड की दूसरी लहर दौरान कथित कुप्रबंधन, किसान आंदोलन और महँगाई जैसे मुद्दों पर विपक्ष ने घेरने का प्लान बनाया है. इसी बीच देश में लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों और बढ़ती महंगाई के विरोध में दिल्ली में टीएमसी साइकिल रैली निकाल रही है. पार्टी दफ्तर से संसद भवन तक ये साइकिल रैली निकाली जा रही है.