chhattisagrhTrending Now

युक्तियुक्तकरण को लेकर शिक्षकों में आक्रोश, काउंसलिंग सेंटर में किया जमकर हंगामा

महासमुंद। जिले में मिडिल और हाईस्कूल स्तर पर विभिन्न विषयों के रिक्त 256 पदों के लिए जिला प्रशासन द्वारा आज जिला पंचायत सभागार में अतिशेष शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण के लिए काउंसलिंग आयोजित की गई। हालांकि यह प्रक्रिया विवादों में घिर गई, जब शिक्षक सर्व शिक्षक साझा मंच के बैनर तले एकजुट होकर काउंसलिंग का विरोध करने पहुंचे और जिला पंचायत कार्यालय के बाहर जोरदार नारेबाजी की।

 

शिक्षकों ने आरोप लगाया कि काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी तरह नियमों के विपरीत की जा रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पहले रिक्त पदों की सूची जारी कर दावा-आपत्ति का मौका दिया जाना चाहिए था, लेकिन बिना वरिष्ठता और कनिष्ठता का ध्यान रखे सीधे काउंसलिंग की जा रही है।

 

शिक्षकों का कहना है कि शासन 2008 का सेटअप लागू करे एवं पारदर्शी तरीके से नियमों का पालन करते हुए काउंसलिंग करे, नहीं तो हम शिक्षक काउंसलिंग का बहिष्कार करेंगे।

 

वहीं कलेक्टर का कहना है कि शासन से मिले दिशा-निर्देश के आधार पर काउंसलिंग की जा रही है, जिसमें दावा आपत्ति का प्रावधान नहीं है। इनके जो भी इश्यू हैं, उस पर बातचीत कर ली जाएगी। गौरतलब है कि दो जून को प्राथमिक शाला के रिक्त 445 पदों के लिए सहायक शिक्षक व प्रधानपाठक की काउंसलिंग की जाएगी।

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: