Trending Nowशहर एवं राज्य

ANANDROOP TIWARI SUSPENDED : भू-अर्जन में गड़बड़ी, वरिष्ठ परिवहन अधिकारी निलंबित !

ANANDROOP TIWARI SUSPENDED : Senior transport officer suspended for irregularities in land acquisition!

रायपुर। ANANDROOP TIWARI SUSPENDED छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने वरिष्ठ राजस्व अधिकारी आनंदरूप तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर भू-अर्जन कार्य में गंभीर अनियमितताओं और शासन को आर्थिक क्षति पहुँचाने का आरोप है।

अरपा-भैंसाझार नहर निर्माण में अनियमितता

ANANDROOP TIWARI SUSPENDED श्री आनंदरूप तिवारी जब कोटा, जिला बिलासपुर में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं भू-अर्जन अधिकारी के पद पर पदस्थ थे, तब अरपा-भैंसाझार-चकरभाठा वितरक नहर निर्माण परियोजना के लिए भू-अर्जन की कार्यवाही में नियमों की अनदेखी की गई। इस लापरवाही से शासन को आर्थिक नुकसान हुआ है।

कर्तव्य के प्रति लापरवाही का मामला

ANANDROOP TIWARI SUSPENDED निलंबन आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि उनका यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम-3 के खिलाफ है और यह कर्तव्य के प्रति गंभीर लापरवाही और उदासीनता को दर्शाता है।

तत्काल प्रभाव से निलंबन

ANANDROOP TIWARI SUSPENDED राज्य शासन ने छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 (1)(क) के तहत आनंदरूप तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वर्तमान में वे वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, बिलासपुर के पद पर कार्यरत थे।

निलंबन अवधि में मिलेगा जीवन निर्वाह भत्ता

ANANDROOP TIWARI SUSPENDED निलंबन अवधि में तिवारी का मुख्यालय आयुक्त कार्यालय, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर निर्धारित किया गया है। उन्हें नियमों के तहत जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

 

 

 

Share This: