बाजारों में दुकानदारों द्वारा सड़कों पर किये गए कब्जोँ को हटाने तत्काल अभियान चलाएं- सांसद बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर- रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल रायपुर नगर पालिक निगम मुख्यालय महात्मा गाँधी सदन पहुंचे और चतुर्थ तल पर निगम सामान्य सभा सभागार में महापौर श्रीमती मीनल चौबे, रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी, रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू, रायपुर उत्तर विधायक श्री पुरंदर मिश्रा, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, नेता प्रतिपक्ष श्री सन्दीप साहू, आयुक्त श्री विश्वदीप सहित सभी एमआईसी सदस्यों, जोन अध्यक्षगणों,अपर आयुक्तगणों, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंतागणों, उपायुक्तगणों, जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं, विभागों के प्रभारी अधिकारियों की उपस्थिति में लगभग साढ़े तीन घण्टे तक नगर निगम रायपुर की सभी प्रगतिरत और लंबित योजनाओं की गहन समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
नगर निगम मुख्यालय पहुंचने पर रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल और विधायकगणों का महापौर श्रीमती मीनल चौबे, सभापति श्री सूर्यकान्त राठौड़, नेता प्रतिपक्ष श्री सन्दीप साहू, आयुक्त श्री विश्वदीप ने बुके प्रदत्त कर आत्मीय स्वागत किया.
रायपुर लोकसभा सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर को समस्यामुक्त बनाकर सुन्दर शहर बनाने कार्य करना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. रायपुर शहर की सबसे बड़ी समस्या अव्यवस्थित यातायात की है. त्योहारों के सीजन में नगर निगम नगर निवेश विभाग और सभी जोन बाजारों मुख्य मार्गो में सामान रखकर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को कड़ी हिदायत दें और सामान सड़क से नहीं हटाने पर यातायात सुगम बनाने ऐसे दुकानदारों के सड़कों पर कब्जे जमाकर रखे सामानों को जप्त करने की कार्यवाही अभियान चलाकर लगातार करें, ताकि विद्याथियों, नागरिकों को अपने कार्य पर प्रतिदिन समय पर पहुंचने की सहज सुविधा उपलब्ध रहे. सभी जोन खुले में अवैध तरीके से किये जा रहे मांस- मटन विक्रय पर रोक लगाएं और गैर अधिसूचित क्षेत्र में लग रही मांस- मटन दुकानों को हटाने कार्यवाही करें. जोन कमिश्नर जोन अध्यक्ष और जोन के वार्ड पार्षदों को सभी विकास कार्य योजनाओं की जानकारी देवें और उनसे समन्वय बनाकर कार्य करें. वार्ड पार्षदों के साथ मिलकर जोन में ही जनता की समस्याओं का समाधान करने आवश्यक कार्यवाही करें. नगर निगम स्वायत्तशासी संस्था है और नगर निगम अधिनियम के अंतर्गत एमआईसी और सामान्य सभा नीतिगत निर्णय जनहित में लेकर कार्य कर सकती है. लोकसभा सांसद ने शहर में सफाई, पेयजल, सड़क, स्ट्रीट लाईट के सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाने कहा है.
श्री बृजमोहन अग्रवाल ने भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के स्वप्न हर घर में नल से जल को रायपुर शहर में साकार बनाने समस्त निजी आवास कॉलोनियों का जोन और वार्ड वार सर्वे करवाकर नल कूप पर जल हेतु आश्रित निजी रहवासी क्षेत्रों के लोगों के घरों में नल से नदी का मीठा जल उपलब्ध करवाने विशेष कार्य योजना बनाकर कार्य प्राथमिकता से करवाने आयुक्त को निर्देश दिए हैँ. उन्होंने सिटी डेवलपमेन्ट प्लान के प्रस्ताव में वार्ड और जोनवार विद्युत पोलों, पाईप लाईन, उद्यानों, बाजारों, सड़क मार्गो, सब्जी बाजारों सहित सभी आवश्यक जानकारियों को समाहित कर कंप्यूटर डेटा बेस तैयार करने निर्देशित किया है, ताकि रायपुर में भविष्य में जोन से ही नागरिकों से सभी कार्य हो सकें और उन्हें निगम मुख्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े.
रायपुर लोकसभा सांसद ने आगे नगर निगम रायपुर में प्रस्तावित सिटी डेवलपमेन्ट प्लान में नालों के निर्माण की योजनाएं जलभराव समस्या दूर करने नए नालों का निर्माण करने, मंदिरों के कारण सुप्रसिद्ध पुरानी बस्ती क्षेत्र हेतु विशेष कार्ययोजना, निगम सीमा में सम्मिलित ग्रामों के विकास हेतु विशेष कार्ययोजना, शहर में महिला बाजार के विकास,विभिन्न तालाबों के सौंदर्यीकरण की योजनाओं, सड़क पर लग रहे सब्जी बाजारों को जोनवार उपलब्ध खुले स्थानों को चिन्हित करने, शहर में स्थित महापुरुषों की मूर्तियों के संधारण, जोनवार सांस्कृतिक कार्यक्रम, निगम क्षेत्र में उपलब्ध शासकीय नजुल भूमियों में नई विकास योजनाएं प्रस्तावित करने, इस हेतु विशेषज्ञ आर्टिटेक्टस की सेवाएं लेने कहा है. श्री बृजमोहन अग्रवाल ने नागरिकों को अमृत मिशन और 24×7 परियोजना में आवश्यक तकनीकी सुधार करके समुचित लाभ देने का कार्य करने निर्देशित किया है. उन्होंने जोन कमिश्नरों को जोन के वार्डों में सफाई, पानी, लाईट, सड़क का प्रबंधन पुख्ता बनाने सतत मॉनिटरिंग करवाने हेतु जोन अधिकारियों को वार्डवार कार्य दायित्व देने कहा है.लोकसभा सांसद ने शहर हित में सर्वे करके नए बायपास मार्ग बनाने कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.
रायपुर लोकसभा सांसद ने अधिकारियों से नगर निगम रायपुर की शासन के स्तर पर लंबित विकास योजनाओं की सूची उन्हें और सभी विधायकगणों को उपलब्ध करवाने कहा है, ताकि इसे लेकर वे विधायकों के साथ नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के उप मुख्यमंत्रीश्री अरूण साव से मिलकर जनहित में रायपुर शहर हेतु शीघ्र आवश्यक स्वीकृति राज्य शासन से दिलवाने पहल कर सकें.लोकसभा सांसद ने कहा कि वे छह माह बाद दूसरी समीक्षा बैठक नगर निगम मुख्यालय में आकर लेंगे और उसमें आज दिए गए निर्देशो के पालन की जानकारी लेकर कार्य समीक्षा करेंगे.
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि रायपुर शहर में अवैध निर्माण और अवैध कब्जे को कदापि सहन नहीं किया जायेगा. इस पर जोन अधिकारी तत्काल कार्यवाही करें. रायपुर राजधानी शहर बनने के बाद तेजी से विकसित हो रही निजी आवास कॉलोनियों में सभी रहवासियों को पेयजल सुगमता से उपलब्ध करवाना नगर निगम का दायित्व है और इसके लिए सभी निजी आवास कॉलोनियों की जानकारी लेकर उनके जलस्त्रोत की जानकारी कंप्यूटर में दर्ज करवाकर सभी ज़ोनों को वहां के रहवासियों को पेयजल देने विशेष कार्ययोजना बनाकर कार्य करना होगा.महापौर ने जलभराव की समस्या दूर करने नालों के निर्माण की ठोस कार्ययोजना बनाकर प्राथमिकता के आधार पर कार्य करवाने के निर्देश दिए हैँ.
रायपुर दक्षिण विधायक श्री सुनील सोनी ने जोन कार्यालय सिस्टम को मजबूती के साथ क्रियान्वयन करने का सुझाव दिया. उन्होंने शहर के विशेषज्ञ आर्टिटेक्टस से सेवाएं लेकर शहर में ड्रेनेज सिस्टम, वाटर सिस्टम, स्ट्रीट लाईट सिस्टम, पाईप लाईन सिस्टम तैयार करके कार्य करने का सुझाव दिया. उन्होंने नालियों से गुजर रही पाईप लाइनों को बाहर शिफ्ट करने और अंडर ग्राउंड केबलिंग सिस्टम के कार्य में व्यवहारिक तौर पर आवश्यक सुधार करवाने का सुझाव दिया.
रायपुर ग्रामीण विधायक श्री मोतीलाल साहू ने निगम सीमा में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही अवैध प्लाटिंग और अतिक्रमण पर नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने अभियान चलाने का सुझाव दिया और ग्रामीण विधानसभा के वार्डो में सफाई, पानी, लाईट, सड़क के मूल कार्यों को सुव्यवस्थित तरीके से करवाने कहा.