Trending Nowमनोरंजन

Amitabh Bachchan Troll: Team India को बिग बी ने किया सपोर्ट तो ‘गलत हिंदी’ को लेकर हुए ट्रोल, यूजर्स ने लिखे कटाक्ष भरे पोस्ट

नई दिल्ली। बॉलीवुड में बिग बी के नाम से जाने जाने वाले अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) 79 साल की उम्र में भी फिल्मों में अपनी लोकप्रियता बनाए हुए हैं। फिल्मों के साथ ही अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया के जरिए दूसरे मुद्दों पर प्रतिक्रिया देते रहते हैं। बीते दिन रविवार को देर रात अमिताभ बच्चन ने टीम इंडिया के लिए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने एक कविता लिखी थी। लेकिन अपनी इस कविता को लेकर वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। ट्विटर पर लोग उनके ट्वीट पर जमकर खिंचाई कर रहे हैं।

amitabh bachhan

दरअसल अपने ट्वीट में अमिताभ ने एक कविता लिखी थी जिसमें कई जगहों पर गलतियां थीं। फिर क्या जैसे ही इन गलतियों पर ट्विटर यूजर्स की नजर पड़ी। उन्होंने अमिताभ बच्चन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। अमिताभ ने लिखा था, ‘गिर जाना, हार जाना, युध के मैदान में , हाँ माना ध्वज फैहरना , बल पर अपने , फिर खड़े हो जाना, ये जाना घुड़सवार वे, जो गिर कर, फिर सवार हो जाते हैं, फिर गया पानी उनपर, जो मारते थे उनपर अश्लील ताना ‘

 

इस कविता में गलतियों की भरमार देख एक यूजर ने लिखा, ‘हिंदी का प्रयोग करने पर विशेष धन्यवाद पर इतने बड़े लेखक के पुत्र होते हुए हिंदी लेखन में इतनी गलतियां आपको शोभा नहीं देती। हिंदी सुधारिए श्रीमान।’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘दूसरी क्लास का बच्चा भी आपसे अच्छी कविता लिख लेता है।’ बता दें, ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए इस तरह की गलतियां की हो। इससे पहले भी वो अपने ट्वीट में लिखने में की गई गलतियों को लेकर ट्रोल हो चुके हैं।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: