
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक कार्यक्रम में कहा कि आतंकवाद को जड़ समेत उखाड़ फेकेंगे। आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे। आतंक पर जीरो टॉरेंस की नीति है। हमला करने वाले आतंकी नहीं बचेंगे। आतंकवाद के खात्मे तक ये लड़ाई जारी रहेगी। आतंकवाद का सामूल नाश करेंगे।
पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान की बीच रिश्तों में तनाव है। भारत लगातार पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन ले रहा है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसी भी आतंकी को बख्शा नहीं जाएगा। सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।