
AMIT SHAH VISITS BASTAR : Union Home Minister Amit Shah reached Bastar …
बस्तर, 5 अप्रैल 2025। AMIT SHAH VISITS BASTAR केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज बस्तर पहुंचे, जहां वे “बस्तर पंडुम महोत्सव” के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरे को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से काफी अहम माना जा रहा है। महोत्सव में शामिल होने के साथ ही गृहमंत्री नक्सल गतिविधियों की समीक्षा करेंगे और नक्सल मोर्चे पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों से वन टू वन मुलाकात कर उनका मनोबल भी बढ़ाएंगे।
कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा दौरा –
AMIT SHAH VISITS BASTAR बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। स्थानीय प्रशासन, पुलिस और केंद्रीय बलों को अलर्ट पर रखा गया है।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आईं सामने –
AMIT SHAH VISITS BASTAR पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत ने केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे पर ट्वीट करते हुए कहा “‘बस्तर पंडुम महोत्सव’ के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक स्वागत करता हूँ। अमित शाह के मार्गदर्शन में हम छत्तीसगढ़ की प्रगति की नई दिशा की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इस मौके पर उनका आशीर्वाद हम सभी के लिए प्रेरणादायक है।”
महोत्सव के साथ सुरक्षा रणनीति भी केंद्र में –
AMIT SHAH VISITS BASTAR बस्तर पंडुम महोत्सव जहां एक ओर जनजातीय संस्कृति और परंपरा का उत्सव है, वहीं दूसरी ओर अमित शाह का यह दौरा नक्सल मुद्दों को लेकर केंद्र और राज्य के समन्वय को भी मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।