chhattisagrhTrending Now

AMIT SHAH CG VISIT: बस्तर के स्वदेशी मेला में शामिल होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह

AMIT SHAH CG VISIT: रायपुर। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज भाजपा जिला कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती और आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान कार्यशाला में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने, रास-गरबा विवाद और कांग्रेस-NSUI के धरने पर अपनी बात रखी।

 

स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने पर जोर
AMIT SHAH CG VISIT: डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी स्वदेशी मेला में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे। शाह 4 अक्टूबर को अपने बस्तर दौरे के दौरान मेले में शिरकत करेंगे और लोगों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए प्रेरित करेंगे।

रास-गरबा के दौरान गैर हिंदुओं के प्रवेश बोले गृह मंत्री
रास-गरबा में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर उठे विवाद को लेकर शर्मा ने कहा, “कोई भी व्यक्ति जिसे हिंदू धर्म पर आस्था नहीं है, उन्हें इस आयोजन में नहीं जाना चाहिए। यह कोई डांस प्रोग्राम नहीं, बल्कि पूजा की पद्धति है। गैर हिंदुओं को इसे समझना चाहिए और आयोजकों को भी इसकी सुनिश्चितता करनी चाहिए।”

Share This: