AMIT SHAH BIG STATEMENT: मुंबई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दक्षिण मुंबई के चर्चगेट स्टेशन के पास भारतीय जनता पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश कार्यालय की नई इमारत की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बीजेपी को महाराष्ट्र की राजनीति में अब किसी ‘बैसाखी’ की जरूरत नहीं है, पार्टी अपने बल पर ही आगे बढ़ेगी और विपक्ष का सफाया करेगी।
शाह ने कार्यकर्ताओं से आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में विपक्ष को पूरी तरह समाप्त करने का आह्वान करते हुए कहा कि जो पार्टी अपने अंदर लोकतंत्र कायम नहीं रख सकती, वह देश के लोकतंत्र की रक्षा नहीं कर सकती।
उन्होंने कहा कि वंशवादी राजनीति अब देश में खत्म हो रही है, और काम करने की राजनीति ही देश को आगे बढ़ाएगी। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं — एक चायवाले के घर जन्मे व्यक्ति ने समर्पण और मेहनत से देश का नेतृत्व संभाला।
अमित शाह ने बताया कि नया 55,000 वर्ग फीट में बना बीजेपी प्रदेश कार्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा — इसमें पुस्तकालय, सभागार, बैठक कक्ष, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के कार्यालय समेत बहु-स्तरीय पार्किंग की व्यवस्था होगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी की पहचान विचारधारा से प्रेरित राजनीति और जनकल्याण है, और जनसंघ के दिनों से लेकर अब तक बीजेपी ने देश को सिद्धांत आधारित नेतृत्व दिया है।
अंत में शाह ने कहा कि बीजेपी के सभी वैचारिक संकल्प — अनुच्छेद 370 का हटना, राम मंदिर निर्माण, सीएए, तीन तलाक और समान नागरिक संहिता जैसे मुद्दे पूरे किए जा चुके हैं। अब पार्टी का लक्ष्य है “2047 तक विकसित भारत” का निर्माण करना।
> अमित शाह ने कहा: “महाराष्ट्र में बीजेपी बैसाखियों पर नहीं, अपने दम पर चलती है। विपक्ष को इतनी मेहनत से परास्त करो कि वे दूरबीन से भी दिखाई न दें।”

