AMIT BAGHEL : बेंगलुरु में अमित बघेल पर दर्ज हुई नई FIR, देशभर में कुल 12 मुकदमे …

Date:

AMIT BAGHEL: New FIR registered against Amit Baghel in Bengaluru, total 12 cases across the country…

रायपुर/बेंगलुरु। जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। कर्नाटक के बेंगलुरु में उनके खिलाफ एक और नई FIR दर्ज की गई है। इंद्रानगर के डिफेंस कॉलोनी निवासी रामकृष्ण पी ने शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें आरोप है कि बघेल ने जाति और देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। शिकायत को गंभीर मानते हुए बेंगलुरु पुलिस ने तत्काल FIR दर्ज कर ली. इस नई FIR के बाद देशभर में उनके खिलाफ मामले की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

शिकायतकर्ता का आरोप – “हमारे समाज और ईष्ट देव का अपमान” रामकृष्ण पी ने आरोप लगाया कि बघेल ने न केवल उनके समाज बल्कि उनके ईष्ट देव के खिलाफ भी “असम्मानजनक टिप्पणी” की है, जिससे समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। शिकायतकर्ता ने कहा “इस मामले में कठोर कार्रवाई बेहद जरूरी है।”

रायपुर पुलिस पहले से कर रही तलाश

रायपुर पुलिस ने बघेल को फरार घोषित कर रखा है और उनकी गिरफ्तारी पर 5,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। पुलिस का कहना है कि वह लगातार स्थान बदल रहे हैं और गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे हैं।

अब तक जिन शहरों में मुकदमे दर्ज हैं –

रायपुर

दुर्ग

धमतरी

इंदौर

ग्वालियर

नोएडा

महाराष्ट्र

प्रयागराज

और अब बेंगलुरु

27 अक्टूबर के विवादित बयान से शुरू हुआ था मामला

यह पूरा विवाद 27 अक्टूबर 2025 को उस समय बढ़ा जब बघेल ने अग्रसेन महाराज, भगवान झूलेलाल और अन्य महापुरुषों को लेकर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। इस बयान के बाद अग्रवाल और सिंधी समाज में तेज़ नाराजगी फैल गई और अलग-अलग शहरों में विरोध प्रदर्शन शुरू हुए। इसके पहले 26 अक्टूबर को रायपुर में छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की घटना हुई थी, जिसके बाद यह विवाद और भड़क गया।

अग्रवाल और सिंधी समाज ने जताया कड़ा विरोध

दोनों समाजों ने स्पष्ट कहा है कि बघेल का बयान धार्मिक भावनाओं पर आघात है। सिंधी पंचायत ने सर्वसम्मति से कानूनी कार्रवाई का निर्णय लिया है और कई थानों में शिकायतें दर्ज कराई हैं।
अग्रवाल समाज ने भी इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी स्वीकार्य नहीं है।

पार्टी गतिविधि जारी

विवादों के बीच, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने अपनी नई उम्मीदवार सूची भी जारी की है, जिसमें धरसीवां सीट से अमित बघेल को अनुज शर्मा के खिलाफ मैदान में उतारा गया है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related