तलाक की खबरों के बीच Dhanashree Verma ने शेयर की स्टोरी, ट्रोलर्स को दिया मुहतोड़ जवाब
Dhanashree Verma And Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की शादी के लगभग पांच साल बाद उनके अलग होने की अफवाहें हैं। दोनों के बीच अनबन की खबरों को हवा तब लगी जब इंस्टाग्राम पर दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो किया और दोनों ने अपने अकाउंट से तस्वीरें डिलीट की। इस बीच धनश्री वर्मा ने पहली बार इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने इशारों-इशारों में चहल को खरी-खोटी सुनाई।
Dhanashree Verma ने Yuzvendra Chahal संग तलाक की खबरों पर पहली बार तोड़ी चुप्पी
दरअसलस धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल इस समय मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। बिना किसी कारण बताए दोनों एक दूसरे को इशारों-इशारों में खरी-खोटी सुना रहे हैं। धनश्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी प्रतिष्ठा पर किए गए व्यक्तिगत हमलों का जिक्र किया और यह स्पष्ट किया कि उनकी चुप्पी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत का प्रतीक है। उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी सच्चाई पर ध्यान केंद्रित कर रही है। उन्होंने कहा कि वह उन्हें उन लोगों को सफाई देने की जरूरत नहीं जो कुछ समझे और जाने अफवाहें फैला रहे हैं।
धनश्री ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, पिछले कुछ दिन मेरे और मेरी फैमिली के लिए मुश्किल भरे रहे। आधारहीन खबरें, बिना फैक्ट चेक वाली न्यूज और अनजान ट्रोल्स ने मेरा कैरेक्टर खराब किया। नफरत फैलाने की कोशिश की गई। मैंने अपना नाम और पहचान बनाने के लिए सालों की मेहनत की। मेरी खामोशी को कमजोरी नहीं ताकत समझा जाए। सोशल मीडिया पर आसानी से नकारात्मकता फैलाई जा सकती है, लेकिन दूसरों को साथ में लेकर आगे बढ़ने के लिए हिम्मत चाहिए। मैंने अपने सच के साथ अडिग रहकर आगे बढ़ने का फैसला किया। सच को सबूत की जरूरत नहीं होती।”