20 साल की जंग के बाद वापस लौटा अमेरिका, खाली किया अफगानिस्तान, 19 साल 10 महीने 10 दिन बाद देर रात उड़ा आखिरी विमान, जश्न में ताबड़तोड़ फायरिंग

काबुल: 19 साल, 10 महीने और 25 दिनों के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान को आखिरकार छोड़ दिया है। दा दशकों की लड़ाई के बाद अमेरिका यहां से लौटा है। जिसे एक बड़ी हार माना जा रहा है। अमेरिकी सेना के अंतिम तीन वीमानों ने भी सोमवार की देर रात काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरी। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी सेना के अंतिम तीन सी-17 विमानों ने 30-31 अगस्त की आधी रात काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी और इसके साथ ही अफगानिस्तान में अमेरिकी सैन्य अभियान का अंत हो गया।
अमेरिका के उड़ान भरने के बाद तालिबान के लड़ाकों ने जमकर जश्न मनाया। काबुल की सड़कों पर तालिबान द्वारा हवाई फायरिंग की गई। अमेरिका के काबुल छोड़ने के बाद तालिबान का कब्जा हो गया है। यानी अब किसी देश से बाहर जाना है तो तालिबान से इजाजत लेना होगा।
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहले सितंबर, फिर 31 अगस्त तक अपनी सेना अफगानिस्तान से वापस बुला लेने का ऐलान किया था।
पेंटागन ने की पुष्टि
पेंटागन ने अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने की पुष्टि की है। उम्मीद की जा रही थी अमेरिकी सेना अफगानिस्तान में फंसे लोगों को निकालने के लिए कुछ दिन और वहां रुक सकती है लेकिन ऐसा हुआ नहीं। तालिबान प्रवक्ता सुहैल शाहीन ने भी अमेरिकी सेना के अफगानिस्तान छोड़ने की पुष्टि करते हुए ट्वीट कर इसे अफगानिस्तान के लिए आजादी बताया है।