CG ACCIDENT BREAKING : तेज़ रफ़्तार स्कॉर्पियो पेड़ से टकराई, दो की मौत, अंबिकापुर में दर्दनाक हादसा

CG ACCIDENT BREAKING : High speed Scorpio collided with a tree, two dead, tragic accident in Ambikapur
अंबिकापुर, 12 जुलाई 2025। CG ACCIDENT BREAKING छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की पेड़ से टक्कर में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग के चठिरमा मोड़ के पास हुआ।
बताया गया कि स्कॉर्पियो अंबिकापुर से भटगांव की ओर जा रही थी। उसमें दो नाबालिग छात्राओं सहित कुल पांच लोग सवार थे। अचानक वाहन तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए।
मौके पर मची अफरा-तफरी, एक छात्रा और युवक की मौत
CG ACCIDENT BREAKING स्थानीय लोगों ने धमाके की आवाज सुनकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 17 वर्षीय सारिका मिंज (निवासी भिट्ठीकला), जो उर्सूलाइन स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा थी, की मौत हो गई। वह बिना बताए तीन दिन पहले घर से निकली थी। एक युवक की भी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है।
CCTV फुटेज में कैद हुआ हादसा, जांच जारी
CG ACCIDENT BREAKING थाना प्रभारी प्रदीप जायसवाल ने पुष्टि की है कि दो की मौत हुई है और घटना सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो चुकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।