CG BREAKING : Threat to blow up the court with a bomb, panic
सरगुजा। अम्बिकापुर स्थित न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह धमकी न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए एक मेल के जरिए दी गई है। मेल सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।
धमकी की सूचना मिलते ही अम्बिकापुर न्यायालय परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे परिसर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
मामले की पुष्टि करते हुए आईजी दीपक झा ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल की गंभीरता से जांच की जा रही है। साइबर टीम को अलर्ट कर दिया गया है और मेल भेजने वाले की पहचान व लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच जारी है।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चूक नहीं बरतना चाहतीं। जांच के बाद ही धमकी की सच्चाई साफ हो पाएगी।

