CG BREAKING : कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप

Date:

CG BREAKING : Threat to blow up the court with a bomb, panic

सरगुजा। अम्बिकापुर स्थित न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह धमकी न्यायालय की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजे गए एक मेल के जरिए दी गई है। मेल सामने आते ही सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं।

धमकी की सूचना मिलते ही अम्बिकापुर न्यायालय परिसर की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। कोर्ट परिसर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पूरे परिसर पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए आईजी दीपक झा ने बताया कि धमकी भरे ई-मेल की गंभीरता से जांच की जा रही है। साइबर टीम को अलर्ट कर दिया गया है और मेल भेजने वाले की पहचान व लोकेशन का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच जारी है।

फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की चूक नहीं बरतना चाहतीं। जांच के बाद ही धमकी की सच्चाई साफ हो पाएगी।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

23 फरवरी से 20 मार्च तक चलेगा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र

रायपुर, 28 जनवरी। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र बुलाने...

जगदलपुर के सिटी ग्राउंड में बिखरे लोक-संस्कृति के रंग, जिला स्तरीय ‘बस्तर पंडुम’ का आयोजन

जगदलपुर: बस्तर की आदिम संस्कृति, पारंपरिक खानपान और अनूठी...