भगदड़ के बीच थिएटर से बाहर आते दिखे अल्लू अर्जुन… पुलिस भी थी साथ, देखें सीसीटीवी फुटेज
हैदराबाद। हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में विवाद थमता नहीं दिख रहा है। 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में एक महिला की जान चली गई थी। जबकि महिला का आठ वर्षीय बच्चा अभी कोमा में है। तेलंगाना विधानसभा में राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने कहा था कि पुलिस के अनुमति के बिना अल्लू अर्जुन अपनी फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग में शामिल होने संध्या थिएटर पहुंचे थे। भगदड़ के बाद पुलिस ने उन्हें थिएटर से बाहर निकाला था। अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें सीएम के दावे पर मुहर लगती दिख रही है। सीसीटीवी फुटेज में अल्लू अर्जुन को पुलिस थिएटर से बाहर लाती दिख रही है।
पुलिस ने दी थी थिएटर नहीं जाने की सलाह
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने विधानसभा में कहा कि पुलिस ने अभिनेता को थिएटर नहीं जाने की सलाह दी थी। मगर वह अगले दिन फिल्म देखने पहुंचे और कार की छत पर खड़े होकर रोड शो किया। इससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हुई। सीएम ने कहा कि पीड़ित महिला रेवती ने मरते दम तक अपने बेटे का हाथ कसकर पकड़ रखा था। यह दिल दहला देने वाला दृश्य था। पुलिस जब अस्पताल लेकर पहुंची तो वहां रेवती को मृत घोषित कर दिया गया।
Action – Reaction
1. #CCfootage #police entering the #theater & bringing #Allu #Arjun out,
2. No police came to me #AA
3. Police revealing facts
4. Warning 🔥
#AlluArjunArrest #alluarjunarrested #pushp2 #Attack #SandhyaTheatre #SandhyaTheatreTragedy pic.twitter.com/ZTx0cNz1iv— Dandhavolu S Giri (@girizoom) December 22, 2024
पुलिस ने कहा- गिरफ्तार करेंगे, तब बाहर निकले अल्लू अर्जुन
सीएम ने आगे कहा कि भगदड़ के बाद एसीपी ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अभिनेता से वहां से जाने को कहा। पहले अभिनेता ने यह कहते हुए मना कर दिया कि वह फिल्म खत्म होने के बाद जाएंगे। इसके बाद डीसीपी ने हस्तक्षेप किया और अल्लू अर्जुन से कहा कि यहां से चले जाए, नहीं तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके बाद पुलिस ने अल्लू अर्जुन को बाहर निकाला। मगर जाते समय भी अल्लू अर्जुन कार की छत से बाहर निकले और हाथ हिलाते हुए रोड शो किया।
अल्लू अर्जुन के घर पर हमला
रविवार को हैदराबाद में तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तोड़फोड़ के पीछे उस्मानिया यूनिवर्सिटी के प्रदर्शनकारियों का एक पैनल था। प्रदर्शनकारियों ने हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में स्थित अल्लू अर्जुन के घर पर पत्थर और टमाटर फेंके। गमले भी तोड़े। कुछ प्रदर्शनकारियों ने घर में घुसने की कोशिश भी की। प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन से भगदड़ में मरने वाली 35 वर्षीय रेवती के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने को कहा।