chhattisagrhTrending Now

Alliance Air Raipur Breaking News : एलायंस एयर ने रायपुर से बोरिया बिस्तर समेटा, बस इस रूट पर थी एकमात्र उड़ान

Alliance Air Raipur Breaking News : एलायंस एयर ने स्वामी विवेकानंद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से अपने सभी ऑपरेशन बंद कर दिया है। उन्होंने यह तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है। कंपनी ने संचालन संबंधी कारणों से यह निर्णय लेना बताया है।

इसलिए लिया गया फैसला

एलायंस एयर अब तक रायपुर-जगदलपुर-हैदराबाद उड़ान संचालित कर रहा था। इस रूट पर इंडिगो की भी उड़ान शुरू होने से एलायंस के पास यात्रियों का संकट आ रहा था। इसे देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

Share This: