किसी भी घर में जलभराव ना हो, इस हेतु सभी जोन कमिश्नर यथासम्भव प्रयास करें -महापौर मीनल चौबे

रायपुर – आज नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर श्रीमती गीनल चौबे एवं आयुक्त श्री विश्वदीप ने निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल सभाकक्ष में नगर निगम जल कार्य विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश सभी जोन कमिश्नरो को दिये।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने स्पष्ट निर्देशित करते हुए कहा है कि यह जोन कमिश्नरों की जिम्मेदारी है कि उनके जोन क्षेत्र के वार्डों में किसी भी घर में बारिश में जलभराव ना हो। इसके लिए जोन कमिश्नर अपनी टीम सहित यथासम्भव प्रयास करें ।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने कहा कि समस्त जोन के अंतर्गत सभी वार्डो को स्वच्छ, सुन्दर, विकसित और व्यवस्थित बनाने की दिशा में वार्ड पार्षदों से समन्वय बनाकर हरसम्भव आवश्यक प्रशासनिक कार्य करवाना सभी जोन कमिश्नरो की जिम्मेदारी है। इस हेतु सभी जोन कमिश्नर जोन क्षेत्र में अपनी टीम सहित इस जिम्मेदारी को निमाने ईमानदारी से मेहनत की पराकाष्ठा करते हुए कर्तव्य का निर्वहन करें।
महापौर ने सभी जोन कमिश्नरों को निर्देशित किया है कि वे जोनो के जल विभाग के अभियंतागण को वार्डों में फील्ड पर लगाकर आगामी वर्ष 2026 में गर्मी की तैयारियों को अभी से करवाना प्रारंभ कर दें। किसी भी जोन के वार्ड में जल समस्या को दूर करने से सम्बंधित कार्य में कोई लापरवाही कदापि सहन नहीं की जाएगी।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने सभी जोन कमिश्नरो को रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र के सभी 10 जोनो के 70 वार्डों में स्थित निजी बिल्डरो, कालोनाईजरों की निजी आवासीय कालोनियों में रहवासियों हेतु रायपुर नगर पालिक निगम द्वारा की जा रही पेयजल व्यवस्था के संबंध में जानकारी अगले एक सप्ताह के भीतर देने के निर्देश दिये है।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने जोन कमिश्नरों एवं कार्यपालन अभियंताओं को विगत दिनो हुई तेज बारिश में सड़को में हुए गड्ढ़ो को पाटने का कार्य सभी जोनो में करवाने के निर्देश दिये हैँ, ताकि नागरिको और वाहन चालको को सुगम यातायात हेतु किसी प्रकार की असुविधा राजधानी शहर क्षेत्र में ना होने पाये।
महापौर ने गर्मी के बाद वर्षाकाल में जलजनित रोगो की कारगर रोकथाम हेतु शहर में लगभग 2200 पावर पंपों एवं लगभग 700 हैण्डपंपो में पूर्व में दिए गए निर्देशानुसार 3 चरणो में ब्लीचिंग पाउडर का घोल डालकर अभियान चलाते हुए डिसइन्फेक्शन कार्य प्राथमिकता से करवाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश सभी जोन कमिश्नरो को दिये।
इसके अंतर्गत पावर पम्प और हैंडपम्प को डिसइन्फेक्शन किये जाने 2 चरण पूरे किये जा चुके हैँ। तीसरा चरण दिनांक 30 जुलाई 2025 को एक साथ 10 जोनो के 70 वार्डों में किया जाना प्रस्तावित है। महापौर ने इस संबंध में वर्षा काल में जलजनित रोगों की कारगर रोकथाम के सम्बन्ध में व्यापक अभियान सभी पावर पम्प और हैंड पाप में चलाने हेतु सभी जोन कमिश्नरों को आवश्यक निर्देश दिये हैँ।
आयुक्त श्री विश्वदीप ने सभी जोन कमिश्नरो को महापौर श्रीमती मीनल चौबे द्वारा दिये गये समस्त निर्देशों का पालन जोनो और वार्डों में करवाने हेतु निर्देशित किया है।आयुक्त ने बाजार क्षेत्रो एवं व्यावसायिक क्षेत्रो में गंदगी फैलाकर अस्वास्थ्यकर वातावरण फैला रहे संबंधित व्यक्तियों और दुकानदारो पर शहर में स्वच्छता व्यवस्था सुधारने लगातार ई जुर्माना करने की कार्यवाही सघन अभियान चलाकर सुनिश्चित करने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरो को दिये है।
आयुक्त ने वार्डो में जलभराव की समस्या रोकने आवश्यक कार्यवाही करने एवं मानसून के दौरान विशेष सतर्कता और जागरूकता बनाये रखने के निर्देश सभी जोन कमिश्नरो को दिये है।
आयुक्त ने गर्मी के दौरान जलसंकट से ग्रस्त रहे क्षेत्रो में आगामी ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ होने के पूर्व अच्छी पेयजल व्यवस्था प्राथमिकता से कायम करने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये है।
महापौर श्रीमती मीनल चौबे एवं आयुक्त श्री विश्वदीप द्वारा निगम जलकार्य एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान जलकार्य विभाग अध्यक्ष श्री संतोष सीमा साहू स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष श्रीमती गायत्री सुनील चंद्राकर, लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, मुख्य अभियंता श्री यूके, घलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता श्री राजेश राठौर, सभी जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, जोन स्वास्थ्य अधिकारीगण की उपस्थिति रही।