chhattisagrhTrending Now

राजनीति में आएंगे अखिल भारतीय सेवा के अधिकारी पोषण चंद्राकर! अपनी सर्विस से दिया इस्तीफा

रायपुर. भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा तथा वित्त सेवा के 2009 बैच के अधिकारी पोषण चंद्राकर का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. सेंट्रल सिविल सर्विस की यह ग्रुप ए सेवा है. पोषण चंद्राकर ने पिछले साल जुलाई माह में अपनी सर्विस से इस्तीफा दिया था, जो कि अब जाकर मंजूर हुआ है. इस्तीफा देने के पहले उनकी नियुक्ति झारखंड के रांची में थी.

नौकरी छोड़ने के बाद पोषण चंद्राकर की राजनीति में आने की अटकलें तेज हो गई हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान ये हल्ला हुआ था कि वह राजनांदगांव से चुनाव लड़ सकते हैं. पोषण चंद्राकार मूलतः छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से आते हैं और उनका परिवार राजनीति में सक्रिय रहा है.

 

छत्तीसगढ़ सरकार में प्रतिनियुक्ति पर रहे
सेंट्रल सिविल सेवा में आने के बाद से करीब 16 साल तक उनकी सेवा छत्तीसगढ़ में रही है. मूल विभाग के अलावा वह छत्तीसगढ़ सरकार में प्रतिनियुक्ति पर रहे. बीजापुर और नारायणपुर जिले में जिला पंचायत सीईओ के रूप में सेवाएं दी है. मंत्रालय में कृषि, स्कूल शिक्षा, समाजकल्याण और महिला बाल विकास में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संभाली है. साय सरकार आने के बाद उन्हें बीज विकास निगम का अध्यक्ष बनाया गया था. बीज विकास निगम में रहते हुए उनकी प्रतिनियुक्ति अवधि खत्म हुई थी. इसके बाद उनकी सेवाएं भारत सरकार को लौटा दी गई.

 

Share This: