Alia Bhatt Removes Raha Photos: आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम से हटाईं राहा की सभी तस्वीरें, इस वजह से लिया फैसला?

Alia Bhatt Removes Raha Photos: बॉलीवुड के मशहूर कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। आलिया की बेटी की क्यूटनेस का हर कोई दीवाना रहता है। फैंस भी अभिनेत्री की बेटी की एक झलक देखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। मगर अब आलिया ने बेटी राहा कपूर की सभी फोटोज को जिन्हें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था उनको हटा दिया है। एक्ट्रेस के ऐसा करने से लोगों के मन में कई तरह के सवाल खड़े हो गए हैं।
अचानक हटाई बेटी राहा की फोटोज
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) अभी 3 साल की ही हैं। लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। राहा कपूर की हर एक तस्वीर और वीडियोज जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आते है उसकी एक झलक के लिए फैंस एक्साइटेड हो जाते हैं। मगर अब एक्ट्रेस के उठाए कदम के बाद लग राहा की फोटोज सोशल मीडिया पर जल्दी सामने नहीं आने वाली है।
दरअसल, एक्ट्रेस आलिया ने अपने इंस्टा हैंडल पर राहा के साथ जितनी भी तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें अनंत-राधिका अंबानी की शादी, या पेरिस ट्रिप या क्रिसमस पार्टी की तस्वीरें, जिनमें भी राहा नजर आ रही थीं, सबको डिलीट कर दिया है। एक्ट्रेस ने उन सभी फोटोज को हटा दिया है जिनमें राहा का फेस दिख रहा था।
बेटी की प्राइवेसी के कारण उठाया ऐसा कदम?
सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है कि आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम हैंडल से राह कपूर की सारी तस्वीरें प्राइवेसी की वजह से हटाई हैं। रेडिट पर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि आलिया और रणबीर ने पैपराजी से अनुरोध किया है कि वो राहा की तस्वीरें लेना बिल्कुल बंद कर दें। इससे पहले करीना कपूर खान सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद पैपराजी से उनके बेटों की फोटोज न लेने का अनुरोध किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक अभिनेत्री के इस फैसले का उनके फैंस सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सच कहूं तो यह एक अच्छा फैसला है और अब मुझे उम्मीद है कि पैपराजी इस बात को समझेंगे और उन्हें हर समय परेशान करना बंद करेंगे, बच्चों की प्राइवेसी और माता-पिता के फैसले का सम्मान करेंगे।’