डिलीवरी के लिए अस्पताल में एडमिट हुईं आलिया भट्ट! जल्द कपूर खानदान में गूंजेगी नन्हे मेहमान की किलकारी

बॉलीवुड के पावर कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्दी ही पैरेंट्स बनने वाले हैं और ये बात किसी से छिपी नहीं है. कपल ने शादी के 2 महीने के बाद ही ऐलान कर दिया था कि दोनों की जिंदगी में एक बेहद खास और नन्हा मेहमान आने वाला है. जून में आलिया ने एक फोटो शेयर करते हुए ये बात अपनी प्रेग्नेंसी की खबर साझा की थी।अब हाल ही में रणबीर-आलिया को मुंबई के एक अस्पताल के बाहर देखा गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो कपल अपने पहले बच्चे की डिलीवरी के लिए अस्पताल पहुंचे हैं.
आलिया भट्ट कभी भी खुशखबरी दे सकती हैं,ये बहुत ही ख़ुशी कि बात है. एक्ट्रेस के परिवार में जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि खबर हैं कि आलिया भट्ट अस्पताल में एडमिट हो चुकी हैं।