खतरे की घंटी: मुंबई में मिला ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट XE का पहला मामला, जानें- इसके बारे में सब कुछ

महाराष्ट्र ( Maharashtra)समेत देशभर में कोरोना( corona) महामारी की धीमी पड़ रही रफ्तार( speed) के बीच एक नए वेरिएंट ने तहलका मचा दिया है। देश में इस खतरनाक वेरिएंट ओमीक्रोन ( Omicron)XE के पहले केस के मुंबई में मिलने की पुष्टि बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह की तरफ से की गई। उन्होंने बताया कि बीएमसी के कस्तूरबा अस्पताल और पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में नेक्स्ट जेनरेशन जीनोम सीक्वेंसिंग लैब में 376 सैंपल की टेस्टिंग की गई। इसमें से 230 सैंपल मुंबई के निवासी थे।
ओमिक्रॉन के लक्षणों में( effects)
WHO का कहना है कि वर्तमान में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पार्ट के रूप में XE म्यूटेशन को ट्रैक किया जा रहा है। ओमिक्रॉन के लक्षणों में बुखार, गले में खराश, खांसी और सर्दी, त्वचा में जलन शामिल है।